Add This

Showing posts with label SBI Bank. Show all posts
Showing posts with label SBI Bank. Show all posts

Saturday 22 October 2016

दिवाली से पहले 30 लाख डेबिट कार्ड हैक, मची खलबली

दिवाली से पहले ही उपभोक्ताओं के मन में डर बैठ गया है क्योंकि विभिन्न बैंकों के 30 लाख से ज्यादा डेबिट कार्ड ‘दागी’ बन गए हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा को खतरा है। इस मामले की विशेषज्ञों ने जांच शुरू कर दी है।
डेबिट या क्रेडिट कार्ड के डेटा का लीक होने का खतरा होता है। जब एटीएम मशीन या किसी स्वाइप टर्मिनल कार्ड को स्वैप करते हैं तो उसके आंकड़े अनाधिकृत व्यक्ति या समूह के हाथों में जा सकते हैं। जिन बैंकों के क्रेडिट कार्ड चोरी हुए हैं उनमें से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है और उन्हें नए कार्ड मुफ्त जारी किए जा रहे हैं।
वर्तमान परिदृश्य में एसबीआई ने अकेले अभी तक 6 लाख डेबिट कार्ड को ब्लॉक किया है, ताकि उपभोक्ताओं को किसी संभव खतरे से बचाया जा सके।  कार्ड कंपनियों में से एक मास्टरकार्ड ने गुरुवार को कहा कि उसकी प्रणाली में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। मास्टरकार्ड के प्रवक्ता ने कहा, “हम सरकारी एजेंसियों और नियामकों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।”
उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक खाते पर नजर रखें और किसी प्रकार की गड़बड़ी का पता चलते ही बैंक को सूचित करें।आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि एसबीआई के करीब 20 करोड़ सक्रिय डेबिट कार्ड हैं, साथ ही अन्य बैंकों के 4.75 करोड़ डेबिट कार्ड हैं।
इससे पहले सितंबर में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) ने कहा था कि उसकी प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है। एनसीपीआई ही देश के सभी खुदरा भुगतान को नियंत्रित करती है और रोजाना 2.5 करोड़ लेन-देन का प्रबंधन करती है।

Wednesday 5 October 2016

शुक्रवार तक निपटा लें बैंक के काम, 5 में से 4 दिन रहेंगे बंद

लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे
फेस्टिवल सीजन के साथ ही छुट्टियों का भी सीजन शुरू हो रहा है। इसलिए अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे इस शुक्रवार तक समय रहते करवा लें। वहीं अगर फेस्टिव सीजन पर बड़ी शॉपिंग करनी है तो कैश की व्यवस्था पहले ही कर लें।

क्योंकि उसके बाद अगले पांच में से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम पर भी कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि इसके लिए बैंक पहले से तैयारी कर रहे हैं। इन चार दिनों के अलावा इसी महीने चार दिन और बैंक बंद रहेंगे।

शनिवार, रविवार और मंगल-बुधवार को रहेगी सरकारी छुट्टी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 8 अक्तूबर को दूसरे शनिवार और 9 को रविवार के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद सोमवार को बैंक आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। इसके बाद मंगलवार को दशहरे और बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी रहेगी।

हालांकि बुधवार की छुट्टी केवल चंडीगढ़ और जम्मू एवं कश्मीर में रहेगी। वहीं हरियाणा, हिमाचल और पंजाब में बुधवार की मोहर्रम की छुट्टी नहीं रहेगी। बुधवार को उक्त तीनों राज्यों में बैंक आम दिनों की तरह खुले रहेंगे और सभी कार्य होंगे। 

बैंक अधिकारियों के अनुसार इन दिनों में ग्राहकों को कैश की परेशानी न हो इसके लिए सभी एटीएम को पहले से ही फुल कर दिया जाएगा। इन पर निगरानी रखी जाएगी किसी भी एटीएम पर कैश की परेशानी होगी तो वहां कैश मुहैया कराया जाएगा।