Add This

Tuesday, 8 November 2016

आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद: PM मोदी



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट कानूनी तौर पर बंद हो जाएंगे। 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।
पीएम ने कहा, ‘500 और 1000 को नोट 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते है। आपके पास 50 दिनों का समय है। इसलिए नोट जमा करने के लिए कोई अफरातफरी करने की जरुरत नहीं है।’
बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश दे रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, काले धन और सीमा पार से होने वाली नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह कदम आवश्यक है।

1 comment:

  1. Looking For Advanced Movers in Abu Dhabi
    https://www.wemovers.ae/blog/moving-companies-in-abu-dhabi?id=4

    ReplyDelete