Add This

Thursday, 5 October 2017

हिमाचल : इन दो शहरों के बीच आज से शुरू होने जा रही है हवाई सेवा

हिमाचल : दो शहरों के बीच आज से नई हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। सुबह 10 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।
एयर इंडिया की नई हवाई सेवा भुंतर एयरपोर्ट से भुंतर-चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी। सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी तैयारियों को पूरा कर दिया है।

भुंतर-चंडीगढ़ के बीच शुरू हो रही एयर इंडिया की 72 सीटर नई हवाई सेवा से कुल्लू-मनाली के पर्यटन को पंख लेंगे। समारोह में मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा, सदर विधायक महेश्वर सिंह, मनाली के विधायक गोविंद ठाकुर मौजूद रहेंगे।
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा से प्रदेश के पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे। उधर, विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment