दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी जारी की है सोमवार को दिल्ली, भिवाड़ी, झज्जर, दादरी-चरखी, भिवानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मौसम भी ठंडा रहेगा। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
मंगलवार को इन स्थानों पर हो सकती है बारिश
इसके अलावा छह जुलाई यानी मंगलवार के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज की चेतावनी जारी की गई है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने रविवार को कहा कि दक्षिणपश्चिम मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आठ जुलाई के बाद कई इलाकों में तेज बारिश होगी।
No comments:
Post a Comment