Add This

Monday, 5 July 2021

दिल्ली में रहने वाले वाहन चालकों को नहीं देना होगा टोल , FASTag से अपने आप कट जाएगा पार्किंग का शुल्क

 राजधानी में फास्टटैग से ट्रायल शुरू


नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने इसके लिए मालचा मार्ग पार्किंग को चिन्हित किया है। जहां पर फास्टटैग से शुल्क लेने वाली तकनीक को अगले दो सप्ताह में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद फिर ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल सफल होने की स्थिति में इसे एनडीएमसी की करीब 40 पार्किंग में लागू किया जाएगा। फिलहाल जिस पार्किंग से ट्रायल शुरू होगा वह 70 वाहनों की पार्किंग है।


दो सप्ताह में कैमरे और बूम बैरियर लगाने का कार्य शुरू



फास्टटैग से शुल्क लेने के लिए पार्किंग के प्रवेश और निकास पर वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करने वाले कैमरे व बूम बैरियर भी लगाए जाने हैं। इसको लेकर एक निजी कंपनी से बात हुई है वह निश्शुल्क एनडीएमसी को उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गई है। दो सप्ताह में कैमरे और बूम बैरियर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके बाद से ट्रायल शुरू होगा।

दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों में बारिश की संभावना, इन इलाकों में होगी बारिश

 दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी जारी की है सोमवार को दिल्ली, भिवाड़ी, झज्जर, दादरी-चरखी, भिवानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मौसम भी ठंडा रहेगा। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। 




मंगलवार को इन स्थानों पर हो सकती है बारिश

इसके अलावा छह जुलाई यानी मंगलवार के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज की चेतावनी जारी की गई है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने रविवार को कहा कि दक्षिणपश्चिम मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आठ जुलाई के बाद कई इलाकों में तेज बारिश होगी।