Add This

Showing posts with label parking fastag. delhi parking fastag trial. Show all posts
Showing posts with label parking fastag. delhi parking fastag trial. Show all posts

Monday, 5 July 2021

दिल्ली में रहने वाले वाहन चालकों को नहीं देना होगा टोल , FASTag से अपने आप कट जाएगा पार्किंग का शुल्क

 राजधानी में फास्टटैग से ट्रायल शुरू


नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने इसके लिए मालचा मार्ग पार्किंग को चिन्हित किया है। जहां पर फास्टटैग से शुल्क लेने वाली तकनीक को अगले दो सप्ताह में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद फिर ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल सफल होने की स्थिति में इसे एनडीएमसी की करीब 40 पार्किंग में लागू किया जाएगा। फिलहाल जिस पार्किंग से ट्रायल शुरू होगा वह 70 वाहनों की पार्किंग है।


दो सप्ताह में कैमरे और बूम बैरियर लगाने का कार्य शुरू



फास्टटैग से शुल्क लेने के लिए पार्किंग के प्रवेश और निकास पर वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करने वाले कैमरे व बूम बैरियर भी लगाए जाने हैं। इसको लेकर एक निजी कंपनी से बात हुई है वह निश्शुल्क एनडीएमसी को उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गई है। दो सप्ताह में कैमरे और बूम बैरियर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके बाद से ट्रायल शुरू होगा।