Add This

Showing posts with label Himachal roadways.. Show all posts
Showing posts with label Himachal roadways.. Show all posts

Saturday, 19 August 2017

ट्रेनों की तरह HRTC की बसों में भी मिलेगा पैक्ड फ़ूड

























हिमाचल सरकार अब ट्रेनों में मिलने वाली सुविधा HRTC की बसों में मुहईया करने की तयारी कर रही है। अब आप एचआरटीसी की बसों में पैक्ड फूड का मज़्ज़ा ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर खाने की क्वालिटी को लेकर लोगों की शिकायत पर यह फैसला लिया गया है। बता दें की सबसे जायदा परेशानी हिमाचल से बहार जाने वाले यात्रियों को होती है खासकर चंडीगढ़ और दिल्ली रूट पर। बहुत टाइम यात्रि खाने के महंगे रेट और घटिया क्वालिटी से परेशान हैं। पैक्ड फ़ूड मिलने से काफी हद तक इस समस्या का हल हो जाएगा। इस से लोगों और HRTC दोनों का फ़ायदा है। 

यह सब मिलेगा पैक्ड फ़ूड में

पैक्ड फ़ूड में आपको दो सैंडविच, पनीर कटलेट और पानी की बोतल मिलेगी। जिसकी कीमत सिर्फ 60 रुपये होगी। पहले चरण में लंबे रूटों पर चलने वाली लगभग 250 बसों में यह सेवा आरंभ की जाएगी।
परिवहन मंत्री जीएस बाली ने यह एलान नाहन में एक कार्यक्रम दौरान किया । कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीएस बाली कहा कि टैक्सी चालक और निजी बस ऑपरेटरों के चालकों को दुर्घटना में सुविधा नहीं मिल रही है जिसके लिए सरकार नई योजना शुरू करेगी। ताकि निजी चालकों को भी वन टाइम कंपनसेशन मिल सके। इससे हिमाचल प्रदेश के लगभग चार लाख वाहन चालकों को फायदा होगा।